चीनी मिल मे मरम्मत कार्य बडें जोर शोर से चल रहा है। उ.प्र.गन्ना विभाग चीनी मिलों का वर्ष 2021 का नया पेराई सत्र अक्टूबर माह के अन्तिम तक आरम्भ कराने की तैयारियों में लगा


मन्थन चौधरी/


नागल सहारनपुर विकासखंड क्षेत्र की एकमात्र चीनी मिल बजाज हिंदुस्तान शुगर यूनिट गंगनौली के नए पेराई सत्र की तैयारियां अंतिम चरण में हैं । और चीनी मिल मे मरम्मत कार्य बडें जोर शोर से चल रहा है। उ.प्र.गन्ना विभाग चीनी मिलों का वर्ष 2021 का नया पेराई सत्र अक्टूबर माह के अन्तिम तक आरम्भ कराने की तैयारियों में लगा है।इसके तहत ही बजाज हिंदुस्तान शुगर यूनिट गंगनौली के तकनीकी प्रबन्धक नवीन कुमार ने  बताया कि मेंटेनेंस कार्य बड़ी तेजी के साथ अंतिम चरण में चल रहा है।  लेकिन बजाज ग्रुप की इस चीनी मिल में अभी भी पिछले वर्ष के किसानों के गन्ना मूल्य के भुगतान को नहीं किया है। किसानों के विगत पेराई सत्र का करीब एक करोड़ 77 लाख 88 हजार रुपया, बजाज हिंदुस्तान शुगर यूनिट गंगनौली पर  आज भी बकाया चल रहा है ।बजाज ग्रुप की चीनी मिलें अभी भी यह भारी-भरकम रुपए किसानों के दबाए बैठी हैं ।  शुगर केन एक्ट के गन्ना क्रय अधिनियम के तहत चीनी मिल में गन्ना सप्लाई करने के 14 दिन के अंदर गन्ना मूल्य भुगतान किए जाने का नियम है। इसके बाद भुगतान करने पर चीनी मिल को बकाया पर 15% की दर से ब्याज देने का भी प्रावधान है ।      और इस संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के भी कड़े निर्देश हैं कि बकाया गन्ना मूल्य पर चीनी मिलें किसानों को तत्काल 15/ प्रतिशत की दर से  ब्याज का भुगतान करें ।क्योंकि सरकारी ऋण चुकाने के लिए किसानों को भी ब्याज अदा करना पड़ता है। लेकिन चीनी मिल समय पर गन्ना मूल्य भुगतान करने में हमेशा कोताही बरतती है। गांव आमकीदीपचंद पुर के किसान सतीश चौधरी,विपिन कुमार, पवनसिंह, चैन्देना गांव के किसान अनिल पहलवान ,ग्राम प्रधान जोगिंदर सिंह, अम्बौली  के सत्यप्रकाश,अनिल कुमार, विपिन कुमार आर्य,मनोहरपुर के प्रमील बोबी, सन्जीव कुमार, सतीश भटटे वाले,सीडकी के अमित कुमार, सतेंद्र वैदिक, इसमपाल लम्बरदार, नागल के सन्दीप भगतजी,अशोक फौजी, चौ.सुनील कुमार, सोनू,बढेडी गांव के अमित कुमार, चौ.राजबीर सिंह, सतीश स्नेही, मास्टर अक्षय नौसरान आदि किसानों का कहना है कि पूरा बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं होने से किसानों की आर्थिक स्थिति खराब है, और कोरोना काल महामारी के चलते आय के अन्य साधन भी ठप पड़े हुए हैं। इस समय किसानों को फसल में लागत पर अधिक खर्च करना पड़ता है। इसलिए चीनी मिल पर दबाव बनाकर सरकार तत्काल भुगतान कराएं।  बजाज चीनी मिल के गन्ना प्रबन्धक अनिल चौहान ने बताया कि अभी तक पिछले साल का 7 जनवरी तक का गन्ना मूल्य किसानों के खातो मे भेज दिया गया है। इस संबंध में जिला गन्ना अधिकारी कृष्ण मोहन मणि त्रिपाठी का कहना है कि चीनी मिलों के बकाया गन्ना मूल्य का जल्दी भुगतान कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है । सभी चीनी मिलों को चीनी बेचकर बकाया भुगतान कराने के लिए सरकार पूरी तरह मिल मालिकों पर दबाव बनाए हुए हैं ।अब देखना यह है कि यह दबाव कहां तक कारगर साबित होता है। अथवा मिल मालिक गन्ना भुगतान पर अपनी ही मनमानी करते रहेंगे।बजाज हिन्दुस्तान शुगर मिल गाँगनौली के युनिट हैड यशराज चौधरी ने बताया कि गन्ना मिल चीनी की बिक्री के अलावा भी अन्य स्रोतों से किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए प्रयासरत हैं। बजाज चीनी मिल गंगनौली का किसानों का बकाया जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा।प्रबंधन ने जिला प्रशासन को गन्ना मूल्य भुगतान करने का प्लान चार्ट्स भेज दिया है।


Popular posts
आयुक्त ने की विभिन्न महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा 31 दिसंबर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करें दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का कार्य --आयुक्त मेरठ गढ़ मार्ग होगा फोरलेन- आयुक्त
चित्र
पीड़ित की समस्याओं का समाधान तत्काल करे अधिकारी :- पं० सुनील भराला
चित्र
 प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सभी फ्रंटल के पदाधिकारियो ने विपिन चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश  में बढ़ रहे अपराध को लेकर,कल मेरठ भुड़ भराल में हुई माँ बेटी की निर्मम हत्या,महिला सुरक्षा को लेकर और गाजियाबाद में हुई पत्रकार विक्रम जोशी की निर्मम हत्या  के विरोध में एक ज्ञापन
चित्र
रेलवे की जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे अधिकारीयों को झेलना पड़ा विरोध
चित्र