मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा।भुड़ भराल में हुए कल मा,बेटी की हत्या से पूरा प्रदेश भयभीत हो गया है,समस्त पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के विरोध में जबरदस्त नारेबाजी की और प्रदेश सरकार को हर स्तर पर फेल बताया,पुलिस प्रशासन की भी लापरवाही की कठोर निंदा की गई।शैंकी वर्मा ने कहा मेरठ पुलिस की कस्टडी से शमशाद का फरार होना पूरे पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े करता है,इंस्पेक्टर क्राइम भूपेंद्र सिंह को ऑडियो प्रकरण में केवल लाईन हाजिर करना पर्यापत नही उसका निलंबन होना चाहिए।वही पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर कहा गया की पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और यह हत्या केवल विक्रम जोशी की नहीं,बल्कि लोकतंत्र की हत्या है।प्रसपा के पदाधिकारियों ने मांग की कि विक्रम जोशी के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए,बढ़ते अपराध पर लगाम लगाई जाए और लापरवाह पुलिस वालों को निलंबित करने की कार्रवाई हो।थाना स्तर पर पनप रहे भ्र्ष्टाचार को समाप्त किया जाए।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को इस प्रदेश का नाम बदल कर गुंडों का और अपराधो का प्रदेश कर देना चाइये।नाम परिवर्तन की प्रक्रिया में योगी सरकार कुशल भी है।
मौजूद रहे जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी,प्रदेश महासचिव जीतू सिंह नागपाल,प्रदेश प्रवक्ता शैंकी वर्मा,जिलाध्यक्ष अज्जू पंडित,महानगर अध्यक्ष आफताब अहमद,तबरेज चौहान,जीशान अहमद,शाहबाज बदर,दानिश राणा,सुहैल क़ुरैशी,कामिल बट्टा, विवेक बालियान,यासीन अंसारी,सन्नी लाठौर,कलुआ भैया,हिमांशु सिद्धार्थ,ऋषि पाल सैनी, मनोज भाटी,रिहान पावली,शोएब,जितेंद्र चौधरी,अलीजान अल्वी,जफर अली चौहान, दीपक सिरोही,पवनिश यादव,जिलाध्यक्ष पिंकी सिंह,(महिला प्रकोष्ठ),रेखा सिंह, गीतिका,स्नेहा चौधरी।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सभी फ्रंटल के पदाधिकारियो ने विपिन चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को लेकर,कल मेरठ भुड़ भराल में हुई माँ बेटी की निर्मम हत्या,महिला सुरक्षा को लेकर और गाजियाबाद में हुई पत्रकार विक्रम जोशी की निर्मम हत्या के विरोध में एक ज्ञापन