गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या के संबंध में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति  ने एडीजी मेरठ जोन को दिया ज्ञापन चौकी इंचार्ज पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर फांसी की सजा दी जाए - अजय चौधरी, जिलाध्यक्ष, मेरठ देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो- सुनील चौधरी, राष्ट्रीय सचिव


मेरठ । अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति मेरठ इकाई ने गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एडीजी मेरठ जोन द्वारा ज्ञापन दिया गया। बीते दिनों गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की गोली मारकर कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी थी। पत्रकार विक्रम जोशी ने बदमाशों द्वारा लड़की के साथ छेड़खानी का विरोध किया था। और गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रताप विहार चौकी इंचार्ज को लिखित में  एप्लीकेशन भी दी थी । इस बात का बदमाशों को पता चलने पर बदमाशों ने  पत्रकार विक्रम जोशी की पिटाई करते हुए  उनके सर में गोली मार दी थी । जिससे इलाज के दौरान उनकी यशोदा हॉस्पिटल में मौत हो गई ।
उक्त मामले को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति  के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के निर्देशन पर जिलाध्यक्ष अजय चौधरी  की अध्यक्षता में मेरठ कार्यकारिणी ने अपनी मांगों को लेकर एडीजी मेरठ जोन को ज्ञापन दिया।
जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की दुर्दशा बेहद खराब कर रखी है। जहां देखो पत्रकारों का शोषण देखने को मिल जाता है। पत्रकार विक्रम जोशी की निर्मम हत्या पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की मांग है कि उनके परिवार को कम से कम 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाए। पत्रकारों को जीवन बीमा, मेडिकल क्लेम और आयुष्मान योजना से जोड़ते हुए सभी लाभ मिले। जिस प्रकार से कई प्रदेशों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो चुका है उसी प्रकार से उत्तर प्रदेश में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो जिससे पत्रकार अपने आप को सुरक्षित महसूस करें। अजय चौधरी ने कहा चौकी इंचार्ज पर पत्रकार की हत्या का मुकदमा दर्ज कर फांसी दी जाए। क्योंकि चौकी इंचार्ज ने अगर सही समय पर कुछ महत्वपूर्ण कदम उठा लिए होते तो आज पत्रकार की हत्या ना होती।
सहारनपुर से पहुंचे अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय सचिव सुनील चौधरी ने कहा कि पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर हमारा संगठन जोर शोर से पूरे देश में पत्रकारों के हक के लिए लड़ रहा है। पूरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो यह अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का अहम मुद्दा है और हम पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करा कर रहेंगे क्योंकि पत्रकार भाइयों को सुरक्षा का एहसास होना चाहिए क्योंकि उनका भी परिवार है पत्रकार भी इस कोरोना महामारी में प्रशासन के साथ मिलकर खड़े रहते हैं।
उन्होंने कहा पत्रकार के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए ताकि कोई भी व्यक्ति पत्रकार के साथ इस प्रकार की हरकत करते हुए घबराए।
एडीजी मेरठ जोन ने पत्रकारों की सभी बातों को ध्यान से सुना और कहा कि हम पत्रकारों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे और पत्रकारों को सुरक्षित महसूस हो इस तरह के कानून बनाने में पत्रकारों के साथ है।


इस दौरान अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष राव जफरयाब, राष्ट्रीय सचिव सुनील चौधरी, मेरठ जिला अध्यक्ष अजय चौधरी, जिला सचिव अकरम शाह, महामंत्री मोहम्मद शहजाद, जिला युवा विंग संयोजक  हसीन चौहान, रिजवान सलमानी, अखिल गौतम आदि पत्रकार बंधु मौजूद रहे।


Popular posts
आयुक्त ने की विभिन्न महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा 31 दिसंबर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करें दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का कार्य --आयुक्त मेरठ गढ़ मार्ग होगा फोरलेन- आयुक्त
चित्र
पीड़ित की समस्याओं का समाधान तत्काल करे अधिकारी :- पं० सुनील भराला
चित्र
 प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सभी फ्रंटल के पदाधिकारियो ने विपिन चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश  में बढ़ रहे अपराध को लेकर,कल मेरठ भुड़ भराल में हुई माँ बेटी की निर्मम हत्या,महिला सुरक्षा को लेकर और गाजियाबाद में हुई पत्रकार विक्रम जोशी की निर्मम हत्या  के विरोध में एक ज्ञापन
चित्र
रेलवे की जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे अधिकारीयों को झेलना पड़ा विरोध
चित्र
चीनी मिल मे मरम्मत कार्य बडें जोर शोर से चल रहा है। उ.प्र.गन्ना विभाग चीनी मिलों का वर्ष 2021 का नया पेराई सत्र अक्टूबर माह के अन्तिम तक आरम्भ कराने की तैयारियों में लगा
चित्र